Cricket Records: इन 6 खिलाड़ियों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जमाए 150 से ज्यादा शतक, 199 सेंचुरी के साथ टॉप पर हैं इंग्लैंड का यह लीजेंड
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जैक हॉब्स के नाम दर्ज है. हॉब्स ने कुल 199 फर्स्ट क्लास शतक जड़े. वह 1905 से लेकर 1934 तक क्रिकेट में सक्रिय रहे. सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास रन (61760) बनाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम दर्ज है. जैक हॉब्स ने अपने करियर में कुल 834 फर्स्ट क्लास मैच खेले. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में भी 5 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी इंग्लैंड के ही हैं. पेट्सी हेंडरेन ने 1907 से 1937 के बीच 833 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए कुल 170 शतक जड़े. पेट्सी ने 50.80 की बल्लेबाजी औसत से 57511 फर्स्ट क्लास रन बनाए. इंटरनेशनल करियर में इनके नाम साढ़े तीन हजार से ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के वाली हैमंड का नाम आता है. वाली हैमंड ने 1920 से 1951 के दौर में 634 फर्स्ट क्साल मैच खेलते हुए 50511 रन बनाए और 167 शतक जड़े. इनका बल्लेबाजी औसत 56.10 का रहा. इंटरनेशनल क्रिकेट में इन्होंने 7 हजार से ज्यादा टेस्ट रन जड़े.
इंग्लैंड के फिल मिड यहां चौथे नंबर पर हैं. फिल मिड ने 1905 से 1936 के बीच 814 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 55 हजार से ज्यादा रन जड़ते हुए कुल 153 शतक जमाए. इनका बल्लेबाजी औसत 47.67 का रहा. हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर यह महज एक हजार टेस्ट रन बना सके.
इंग्लैंड के दिग्गज ज्यॉफ बॉयकॉट भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 150 से ज्यादा शतक जड़ने वालों की लिस्ट में शामिल हैं. बॉयकॉट ने 1962 से 1986 के बीच 609 फर्स्ट क्लास मैचों में 56.83 की औसत से 48,426 रन बनाए. उन्होंने कुल 151 शतक जड़े. बॉयकॉट ने 8 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं.
इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ भी यहां ज्यॉफ बॉयकॉट की बराबरी पर हैं. उन्होंने भी 151 फर्स्ट क्लास शतक जड़े हैं. सटक्लिफ ने 1919 ले 1945 के बीच 754 फर्स्ट क्साल मैचों में 52 की बल्लेबाजी औसत से 50 हजार से ज्यादा रन जड़े. इंटरनेशनल करियर में इनके नाम साढ़े चार हजार से ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -