Cape Town Test Records: दक्षिण अफ्रीका के इन बल्लेबाजों का रहा है केपटाउन में जलवा, कप्तान डीन एल्गर भी शामिल
केपटाउन में न्यूलैंड्स की विकेट पर महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. इन्होंने 22 मैचों में 72.70 की औसत से 2181 रन बनाए हैं. कैलिस ने यहां 9 शतकें जड़ी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ यहां दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. स्मिथ ने 17 मैचों में 48.67 की औसत से 1363 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने यहां 4 शतकें भी लगाईं हैं.
एबी डीविलियर्स ने न्यूलैंड्स पर 19 मैचों में 48 की औसत से 1344 रन जड़े हैं. इनके नाम यहां 3 शतकें दर्ज हैं.
हाशिम अमला ने यहां 19 मैचों में 42.96 की औसत से 1332 रन बनाए हैं. ये इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
डेरिल कुल्लीनान ने 1993 से 2001 के बीच में यहां 8 टेस्ट मैचों में 67.84 की औसत से 882 रन जड़े. इन्होंने यहां 4 शतकें भी लगाई हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने यहां 18 मैचों में 38.78 की औसत से 737 रन बनाए हैं.
वर्तमान में दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. इन्होंने यहां 10 मैचों में 50.57 की औसत से 708 रन जड़े हैं.
एश्वेल प्रिंस ने न्यूलैंड्स पर खेले 11 टेस्ट मैचों में 51.38 की औसत से 668 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -