Happy Birthday: जसप्रीत बुमराह से लेकर रवींद्र जडेजा तक, आज यह 6 दिग्गज क्रिकेटर मना रहे हैं अपना जन्मदिन
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह भारत के लिए मौजूदा वक्त में सबसे सफल तेज गेंदबाज में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए अबतक 72 वनडे में 121 विकेट, 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट और 60 टी20 में 70 विकेट झटके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम के स्टार अनुभवी आलराउंडर रवींद्र जडेजा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने साल 2009 में टीम इंडिया के लिए डेब्य किया था. जडेजा ने अबतक अपने करियर में 171 वनडे मुकाबले में 2447 रन और 189 विकेट, 60 टेस्ट मैच में 2523 रन और 242 विकेट और 64 टी20 मैचों में 457 रन और 51 विकेट अपने नाम किए हैं.
भारत के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. श्रेयस भारत के लिए डेब्यू के बाद से कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 37 वनडे मैचों में 48.52 के औसत से 1452 रन, पांच टेस्ट मैच में 46.88 के औसत से 422 रन और 49 टी20 मैचों में 30.67 की औसत से 1043 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर का भी आज जन्मदिन है. वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टीम इंडिया के ओर से तीहरा शतक टेस्ट में जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 2 वनडे मुकाबले में 46 रन बनाए हैं.
भारत के पूर्व टी20 वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी आर पी सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपने करियर में आर पी सिंह ने इंडिया के लिए 58 वनडे में 69 विकेट, 14 टेस्ट मैच में 40 विकेट और 10 टी20 मुकाबले में 15 विकेट अपने नाम किए हैं.
इंग्लैंड के पूर्व महान आलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ आज 45 साल के हो गए हैं. इंग्लैंड के लिए फ्लिंटॉफ ने 141 वनडे में 32 की औसत से 3394 रन और 169 विकेट, 79 टेस्ट मैच में 3845 रन और 226 विकेट और 7 टी20 मैच में 76 रन और 5 विकेट झटके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -