In Pics: जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन एक दूसरे को समझते थे घमंडी, फिर ऐसे शुरू हुई दिलचस्प लव स्टोरी
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इन दिनों अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. बुमराह सर्जरी के बाद रिकवर हो रहे हैं. तेज़ गेंज़बाज़ की पर्सनल लाइफ भी बेहद दिलचस्प है. बुहमराह की लव स्टोरी बड़ी ही रोचक है. शादी से पहले वो अपनी पत्नी संजना गणेशन को घमंडी समझते थे और संजना भी बुमराह को ऐसा ही समझती थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजसप्रीत बुमराह की पत्ना संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स प्रज़ेंटर हैं और दोनों ने मार्च, 2021 में शादी की थी. लेकिन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत बड़े अनोखे ढंग से हुई थी. 2019 के वर्ल्ड के दौरान दोनों की बातचीत होनी शुरू हुई थी, इससे पहेल दोनों एक दूसरे को घमंडी मानते थे. बुमराह ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
बुमराह ने एक इंटरव्यू में बताया था, “मैंने संजना को कई बार देखा, लेकिन एक दूसरे के लिए हमारी समस्या एक जैसी थी. संजना को लगता था कि मैं घमंडी और मुझे लगता था कि वो घमंडी है, इसी वजह से हमारी कभी बात नहीं हुई.”
गेंदबाज़ ने आगे बताया, “2019 वर्ल्ड कप के दौरान मैंने पहली बार उससे बात की थी, जब वो एक इवेंट कवर करने आई थी. इसके बाद हम दोस्त बन गए और एक दूसरे से बातचीत करने लगे थे. ये अच्छा था.”
बुमराह ने आगे बताया कैसे संजना उनकी फीलिंग्स समझती हैं. बुमराह ने बताया, “संजना को खेल की अच्छी समझ है. उसे ये पता कि एक खिलाड़ी किस दौरे से गुज़र रहा होता है. इसलिए जब चीज़ें अच्छी नहीं होती हैं, तब हम काफी मज़ेदार बातचीत करते हैं, जो मेरे लिए काफी मददगार होता है.”
बुमराह ने आगे कहा, “क्रिकेट खेलना और पूरे समय ट्रेवल करना, आपके साथ आपकी पत्नी हो तो आप बाकी चीज़ों पर ध्यान लगा पाते हैं. आप मैच के बाद स्विच ऑफ हो पाते हैं. ये सारे पहलु काफी मददगार साबित होते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि ये रिश्ता इस तरह विकसित हो रहा है.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -