शादी से पहले ही पिता बन गए थे Joe Root, बॉलीवुड स्टाइल में घुटने पर बैठकर किया था गर्लफ्रेंड को प्रपोज
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉड्स टेस्ट में शतकीय पारी खेली. साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया. टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले रूट दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने. इससे पहले एलिस्टर कुक यह कारनामा कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेहद रोमांचक पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी. इस तरह अब इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अब तक 123 टेस्ट मैचों में 10015 रन बना चुके हैं. इस दौरान रूट का औसत 49.57 रहा है.
एक शानदार खिलाड़ी होने के साथ ही जो रूट काफी पारिवारिक भी हैं, वह खेल के अलावा अपनी फैमिली को भी सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. जो रूट के 2 बच्चे भी हैं. बीते साल की 8 जुलाई को उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था. बेटी के पिता बने से पहले रूट बिना शादी के ही साल 2017 में पापा बने थे.
रूट की पर्सनल लाइफ काफी ज्यादा दिलचस्प है. क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ ही पर्सनल लाइफ में भी चर्चा में बने रहते हैं. शादी से पहले ही उनके पिता बन जाने से लेकर बॉलीवुड अंदाज में घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने तक, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रूट अपनी पर्सनल लाइफ में कितने ज्यादा रोमांटिक हैं.
2016 टी20 विश्वकप में उन्होंने कैरी को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था. उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी. इसके बाद दोनों रिलेशन में आ गए थे और 2016 में ही सगाई कर ली थी. 2 साल डेट करने के बाद 7 जनवरी 2017 को उनकी पत्नी कैरी कॉट्रेल ने एक बेटे को जन्म दिया.
जब कैरी मां बनी तब रूट से उनकी शादी नहीं हुई थी. हालांकि साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. 8 जुलाई को जब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मैच वाले दिन ही जो रूट बेटी के पिता बने. उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी. (सभी फोटो: जो रूट इंटाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -