IN PHOTOS: वह खिलाड़ी जिसे 2 टेस्ट मैच के बीच में 22 साल 222 दिन का इंतजार करना पड़ा, दो देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट
जॉन ट्रेकोस नामक क्रिकेटर ने साउथ अफ्रीका के लिए पहला टेस्ट मैच खेला. जबकि तकरीबन 22 साल बाद जिम्बाव्बे के लिए खेला. इस खिलाड़ी ने फरवरी 1970 में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट मैच खेला, जबकि इसके तकरीबन 22 साल तक वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, आईसीसी ने साल 1970 में साउथ अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद जॉन ट्रेकोस का करियर रूक गया. इसके बाद वह साल 1982 से जिम्बाव्बे के लिए खेलने लगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
जिम्बाव्बे के लिए जॉन ट्रेकोस वनडे क्रिकेट खेलते रहे, लेकिन इस खिलाड़ी को अपना दूसरा टेस्ट खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. हालांकि, जॉन ट्रेकोस ने 18 अक्टूबर 1992 को जिम्बाव्बे के लिए दूसरा टेस्ट मैच खेला. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
जॉन ट्रेकोस भारत के खिलाफ 18 अक्टूबर 1992 को टेस्ट मैच में उतरे. दरअसल, उस टीम में सचिन तेंदुलकर भी थे. जबकि जब इससे पहले जॉन ट्रेकोस ने जब अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, उस वक्त सचिन तेंदुलकर का जन्म नहीं हुआ था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पिछले दिनों भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल, इस तेज गेंदबाज ने तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -