संघर्षों से भरा रहा है जॉनी बेयरस्टो का सफर, 8 साल की उम्र में पिता ने कर ली थी सुसाइड
इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो की चर्चा इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है. इसकी वजह उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विवादित तरीके से रन आउट होना था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजॉनी बेयरस्टो की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में की जाती है. हालांकि उनका शुरुआती जीवन काफी संघर्षों भरा रहा है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर बेयरस्टो के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.
8 साल की उम्र में जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो ने सुसाइड कर लिया था और उस समय उनकी मां भी कैंसर से जूझ रही थी. पिता की मौत के बाद बेयरस्टो की मां ने उन्हें और उनकी बहन को संभाला. जॉनी बेयरस्टो ने एक इंटरव्यू में अपनी मां के संघर्ष पर खुलकर बात की थी
जॉनी बेयरस्टो ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब पिता की मृत्यु की हुई तो मैं सिर्फ 8 साल का था. उस स्थिति को समझने के लिए मैं बहुत छोटा था. इतने कठिन समय में हमारी मां ने हमें संभाला. उसी समय मैने सोच लिया था कि मैं एक क्रिकेटर बनूंगा.
जॉनी बेयरस्टो के पिता भी एक क्रिकेट खिलाड़ी थी और उन्होंने इंग्लैंड अलावा यॉर्कशायर क्लब के लिए खेला. जॉनी बेयरस्टो भी अपने पिता की तरह एक विकेटकीपर बल्लेबाज होने के साथ यॉर्कशायर क्लब से ही खेलते हैं.
जॉनी बेयरस्टो ने अब तक इंग्लैंड टीम के लिए 92 टेस्ट मैचों में 36.88 के औसत से 5606 रन बनाए हैं. टेस्ट में बेयरस्टो के बल्ले से 12 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -