जोस बटलर ने की सहवाग की बराबरी, अगले मैच में बना सकते हैं बड़ा RECORD
बीती रात एक बार फिर से जोस बटलर ने 94 रनों की आतिशी पारी खेल अपनी टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजोस बटलर की आतिशी पारी के साथ रहाणे और सैमसन की पारियों की मदद से राजस्थान ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया.
मुंबई इंडियंस ने कल रात पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 168 रन बनाए.
जिसे राजस्थान की टीम ने दो ओवर बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया.
एक बार फिर राजस्थान की जीत के सबसे बड़े स्टार रहे जोस बटलर जिन्होंने ओपनिंग से अंत टिककर टीम को जीत दिलाई.
बटलर ने 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 53 गेंदों पर 94 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
अपनी इस पारी में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया कि जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट जगत के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
जी हां, जोस बटलर आईपीएल इतिहास में लगातार पांच पारियों में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
उनसे पहले आईपीएल में सिर्फ वीरेंदर सहवाग(5 पारियों में) ये कारनामा कर चुके हैं.
अब अगर बटलर अगले मुकाबले में एक और अर्धशतक बना लेते हैं तो वो सहवाग से आगे निकल आईपीएल में लगातार छह अर्धशतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -