IPL 2024 Final: पहले से तय था कोलकाता का चैंपियन बनना, टीम ने तैयार कर ली थी खास जर्सी; तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन
तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद केकेआर की जर्सी चर्चा का विषय बना हुआ. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी समेत मालिक शाहरुख खान, सह मालिक जूही चावला और बाकी फैंस की जर्सी पर लिखा था- चैंपियंस 2024. इस जर्सी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि केकेआर ने पहले ही जीत की सारी तैयारी कर ली थी. कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद मेंटर गौतम गंभीर अपनी फैमली संग नजर आए. इस फोटो में गौतम गंभीर संग वाइफ और दोनों बच्चे हैं. इससे पहले गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के तौर पर 2 बार आईपीएल टाइटल जीत चुके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की सह मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चाहला नजर आईं. गौतम गंभीर की जर्सी की तरह जूही चावला के टी-शर्ट पर भी लिखा था- चैंपियंस 2024. इन सब मशहूर हस्तियों के अलावा शाहरुख खान अपने दोनों बच्चे और वाइफ संग दिखे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद फैंस जश्न में डूब गए हैं. साथ ही केकेआर लगातार जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि आईपीएल चैंपियन टीम के खिलाड़ी लगातार अपनी जीत को सेलीब्रेट कर रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी आक्रमण के सबसे प्रमुख हथियार वरुण चक्रवर्थी रहे. कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में वरुण चक्रवर्थी का बड़ा योगदान माना जा रहा है. बहरहाल, आईपीएल चैंपियन बनने के बाद वरुण चक्रवर्थी ने ट्रॉफी संग फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वरुण चक्रवर्थी की वाइफ और बच्चे भी नजर आ रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 18.3 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 10.3 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल टाइटल जीता. केकेआर ने सबसे पहले आईपीएल 2012 अपने नाम किया था. इसके बाद आईपीएल 2014 जीती, लेकिन पिछले 10 सालों से टाइटल जीतने में कामयाबी नहीं मिली थी, लेकिन अब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर 10 साल के सूखे को खत्म करने में कामयाब रही. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -