Kapil Dev Birthday: जब कपिल देव को ड्रॉप करना सुनील गावस्कर को पड़ा था भारी, क्राउड ने मचा दिया था बवाल
भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान से जुड़े कई किस्से-कहानियां हैं. हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर बताएंगे कि कैसे कपिल देव को ड्रॉप करना सुनील गावस्कर को भारी पड़ा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह वाकया 1984 में हुआ था. इंग्लैंड टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी. सीरीज का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.
फिर दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज में सुनील गावस्कर भारत के कप्तान थे. कप्तान गावस्कर ने इस हार के लिए कपिल देव को जिम्मेदार ठहराया और अगले मुकाबले में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया.
यह पहला मौका था कि जब कपिल को 66 टेस्ट खेलने के बाद ड्रॉप किया गया. अगला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था. यहां फैंस को कपिल देव को टीम में ना देखकर गुस्सास गए. मुकाबले के दौरान फैंस ने पोस्टर दिखाए, जिसमें लिखा था कि कपिल देव नहीं तो टेस्ट नहीं. यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
फैंस का गुस्सा देखने के बाद गावस्कर ने सीरीज के अगले मुकाबले में कपिल देव की वापसी करवाई. इसके बाद कपिल को फिर कभी टेस्ट टीम से ड्रॉप नहीं किया गया. फिर लगातार उन्होंने 65 टेस्ट खेले.
बता दें कि कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 5248 रन बनाए और बॉलिंग करते हुए 434 विकेट चटकाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -