Kieron Pollard Love Story: खतरनाक दिखने और खेलने वाले कायरान पोलार्ड की रोमांटिक पिक्चर्स देखकर दंग रह जाएंगे आप
कायरान पोलार्ड अपने लंबे और बड़े-बड़े छक्कों के साथ-साथ भारी-भरकम शरीर और एक खतरनाक लुक की वजह से भी क्रिकेट जगत में काफी लोकप्रिय हैं. हालांकि, पोलार्ड अपनी पर्सनल लाइफ में काफी रोमांटिक इंसान हैं. सोशल मीडिया पर पोलार्ड की उनकी पत्नी जेना अली के साथ कई रोमांटिक पिक्चर्स मौजूद हैं, जो उनकी पत्नी अक्सर अपने इंस्टाग्राम प्रोफइल पर शेयर करती रहती हैं. आइए हम आपको पोलार्ड और उनकी पत्नी जेना की कुछ रोमांटिक तस्वीरें दिखाते हैं. (फोटो सोर्स - जेना/इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकायरान पोलार्ड की पत्नी का नाम जेना अली है और वह बिजनेस करती हैं. वह टोबैगो और त्रिनिदाद में एक स्पोर्ट्स एक्सेसरीज ब्रांड की मालिक हैं, जिसका नाम केजे स्पोर्ट्स एंड एक्सेसरीज लिमिटेड है. (फोटो सोर्स - जेना/इंस्टाग्राम)
पोलार्ड की वाइफ जेना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह एक्सर अपने पति पोलार्ड और बच्चों के साथ पिक्चर्स को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहतीं हैं. (फोटो सोर्स - जेना/इंस्टाग्राम)
पोलार्ड और जेना की पहली मुलाकात वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के एक मैच के दौरान हुई थी. उनकी एक कॉमन फ्रेंड मारियाह ने उन दोनों का परिचय करवाया था. (फोटो सोर्स - जेना/इंस्टाग्राम)
ये दोनों पहली बार साल 2005 में मिले थे. उन्होंने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 25 अगस्त 2012 को शादी कर ली. (फोटो सोर्स - जेना/इंस्टाग्राम)
पोलार्ड और जेना के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ा बेटा है, और उसके बाद दो बेटियां हैं. (फोटो सोर्स - जेना/इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि कायरन और जेना के पहले बच्चे यानी बड़े बेटे का जन्म इनकी शादी से पहले ही हो गया था, जिसका नाम कैडेन पोलार्ड है. (फोटो सोर्स - जेना/इंस्टाग्राम)
जेना अली कई बार अपनी पति का हौसला बढ़ाने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंच जाती है. (फोटो सोर्स - जेना/इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -