Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2018: बाहर होने से निराश दिनेश कार्तिक ने 'ये' बताई हार की वजह
अफगानी स्टार राशिद खान की फिरकी और बल्लेबाज़ी के आगे केकेआर की पूरी टीम पस्त होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. बीती रात कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर सनराइज़र्स हैदराबाद ने केकेआर को 13 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राशिद खान की 10 गेंदों पर 34 रनों की पारी की मदद से 174 रन बनाए.
जिसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवरों में 161 रन ही बना सकी.
इस हार के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने केकेआर की पारी में 9वें ओवर में नितिश राणा के रन-आउट को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया.
कार्तिक ने कहा, 'बल्लेबाज़ी के शुरूआती ओवरों में मैच हमारे पक्ष में था. लेकिन कुछ खराब शॉट्स की वजह से हमें नुकसान हुआ. लिन और रसेल के विकेट से ज्यादा बड़ा नुकसान हमें नितिश राणा का विकेट गंवाने से हुआ. जब वो आउट हुए तब हम 87/1 थे उस समय उनका विकेट गंवाना बहुत बड़ा झटका था. क्योंकि अगर वो अगले कुछ ओवर खेल जाते और आखिरी 6 ओवरों में हमारे हाथ में 7-8 विकेट होते तो फिर मैच बदल सकता था.'
कार्तिक ने हार पर कहा, 'इसे पचा पाना आसान नहीं है, हमने बेहतरीन तरीके से टूर्नामेंट खेला. लेकिन हारने वाली तरफ खत्म करना अच्छा ऐहसास नहीं कराता. कुछ खराब शॉट्स की वजह से हमें नुकसान हुआ. मुझे और रॉबिन को अंत तक खेलना चाहिए था. लिन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन मैं अंत तक नहीं खेल सका जो कि मुझसे गलती हुई.'
इसके साथ ही दिनेश कार्तिक ने अपनी कप्तानी पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनकी कप्तानी के बारे में वो खुद बताए तो वो सही नहीं होगा, इस बारे में खिलाड़ी बता सकते हैं.
साथ ही कार्तिक ने कहा कि 'मैंने टीम के खिलाड़ियों को एकजुट रखने की कोशिश की. साथ ही कोशिश की और हर खिलाड़ी से अलग-अलग बात की जिससे वो अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -