IN PICS: वेंकटेश अय्यर ने रचाई शादी, जानें कौन हैं उनकी वाइफ और कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
वेंकटेश अय्यर की वाइफ का नाम श्रुति रघुनाथन है. पिछले साल नवंबर महीने में दोनों कपल ने सगाई की थी. बहरहाल, अब कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने के बाद दोनों कपल ने सात फेरे लिए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन क्या आप वेंकटेश अय्यर की वाइफ श्रुति रघुनाथन के बारे में जानते हैं? दरअसल, श्रुति रघुनाथन ने बीकॉम की पढ़ाई की है. पीएसजी कॉलेज और ऑर्ट्स एंड साइंस से डिग्री ली. इसके अलावा श्रुति रघुनाथन ने फैशन मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल की है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
श्रुति रघुनाथन बैंगलुरु के लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम करती हैं. हालांकि, श्रुति रघुनाथन और वेंकटेश अय्यर कैसे मिले, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि दोनों कपल कॉमन फ्रैंड्स के जरिए मिले थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
बताते चलें कि वेंकटेश अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. वेंकटेश अय्यर आखिरी बार भारत के लिए फरवरी 2022 में खेले थे, लेकिन उसके बाद से बाहर चल रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वेंकटेश अय्यर ने 2 वनडे मैचों के अलावा 9 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इन मैचों में वेंकटेश अय्यर के नाम 133 रन दर्ज हैं. लेकिन अब तक वेंकटेश अय्यर इंटरनेशनल मैचों में पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
हालांकि, आईपीएल 2024 वेंकटेश अय्यर के लिए शानदार रहा. इस सीजन वेंकटेश अय्यर ने 4 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इसके अलावा पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में पचास रनों का आंकड़ा पार किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -