Photos: KL Rahul ने शेयर की अथिया के साथ की हल्दी सेरेमनी की रोमांटिक फोटो, एक शब्द में कैप्शन लिखकर बटोरी तारीफ
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की है. राहुल और अथिया की शादी काफी चर्चित रही थी और इसमें कुछ खास करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए. हालांकि राहुल ने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को इनवाइट किया था. राहुल ने शादी के बाद शुक्रवार को कुछ खास फोटो शेयर की हैं. (फोटो - ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल ने शादी से पहले हल्दी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. केएल ने फोटो ट्वीट की है और इसके साथ महज एक शब्द का कैप्शन लिखा. राहुल ने फोटो के साथ कैप्शन में 'सुख' लिखा है. उनकी और अथिया की रोमांटिक फोटो पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. (फोटो - ट्विटर)
राहुल ने अपनी एक अलग फोटो ट्वीट की है. इसमें वे हल्दी में लिपटे हुए दिख रहे हैं. उनकी यह फोटो भी काफी दिलचस्प है.
राहुल की तस्वीरों में उनकी फैमली के लोग भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर करने से पहले शादी की तस्वीरें भी साझा की थीं.
गौरतलब है कि केएल और अथिया की शादी काफी चर्चा में रही. उनकी शादी के बाद यह खबर भी आई कि इन दोनों को करोड़ों रुपये के गिफ्ट मिले हैं. लेकिन अथिया के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने इन खबरों को गलत करार दे दिया है.
मीडिया में चल रही खबरों में बताया गया है कि राहुल को विराट कोहली ने करीब 2 करोड़ रुपये की कार गिफ्ट की है. जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 80 लाख रुपये की बाइक गिफ्ट की है. हालांकि ये खबरें फेक हैं, ऐसा सुनील शेट्टी ने बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -