IND vs AUS: किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जहां खेला जाएगा चौथा टेस्ट, जानें इसकी खासियत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अहमदाबाद का यह स्टेडियम किसी फाइव स्टार होलट से कम नहीं हैं. यहां आपको तमाम तरह की सुविधाएं मिल जाएंगी. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस स्टेडियम में आपको ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जो किसी फाइव स्टार होलट में होती हैं. यह स्टेडियम अहादाबाद में साबरमती नदी के किनारे स्थित है. ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. यहां खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा का ध्यान रखा गया है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
यहां खिलाड़ियों के लिए शानदार जिम बनाई गई है, जिससे खिलाड़ी को परेशानी न हो और उन्हें जिम के लिए इधर-उधर न जाना पड़े. आजकल के क्रिकेट में फिटनेस खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की झमता 132,000 है. इसके बाद भी यहां कई और तरह की चीज़ें मौजूद हैं. यहां खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए एक थिएटर बनाया गया है जिसमे वो फिल्म का आनंद ले सकें. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
इसके अलावा आपको यहां स्विमिंग पूल भी देखने को मिलेगा. जहां मैच के बाद या पहले खिलाड़ी एंजॉय कर सकें. गौरलतब है कि यहां खेले जाने वाला चौथा मैच भारतीय टीम के लिए जीतना काफी अहम होगा. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
आखिरी मैच अपने नाम करके भारतीय टीम टेस्ट सीरीज़ जीतने के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का भी टिकट कटा लेगी. टीम इंडिया ने इससे पिछले संस्करण में भी यहीं आखिरी टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -