एक्सप्लोरर
IN PHOTOS: जानिए कैसे दिग्गज राहुल द्रविड़ को मिला था 'दीवार' का नाम, बड़ी दिलचस्प है कहानी
Rahul Dravid Story: पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ अपने डिफेंसिव खेल के लिए काफी मशहूर थे. इसी के चलते उन्हें दीवार भी कहा जाता था.
![Rahul Dravid Story: पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ अपने डिफेंसिव खेल के लिए काफी मशहूर थे. इसी के चलते उन्हें दीवार भी कहा जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/709c5e96455dc177a3272a6039f810fe1678857979727582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल द्रविड़ (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
1/6
![राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कई लंबी पारियां खेली हैं. उन्हें हर गेंदबाज़ आउट करना चहाता था, लेकिन बहुत कम ही इसमें सफल हो पाते थे. द्रविड़ खड़े होकर एक छोर से पूरा मैच पलट दिया करते थे. इसी के चलते उन्हें दीवार कहा जाने लगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/5d8c241514a3e8d931a662f3ed9cd940615ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कई लंबी पारियां खेली हैं. उन्हें हर गेंदबाज़ आउट करना चहाता था, लेकिन बहुत कम ही इसमें सफल हो पाते थे. द्रविड़ खड़े होकर एक छोर से पूरा मैच पलट दिया करते थे. इसी के चलते उन्हें दीवार कहा जाने लगा.
2/6
![आखिर राहुल द्रविड़ को ‘दीवार’ या ‘द वॉल’ का नाम किसने दिया. राहुल द्रविड़ के एक इंटरव्यू के मुताबिक, वो क्रीज़ पर डटे रहते थे और जल्दी आउट नहीं होते थे. इसी वजह से न्यूज़ पेपर्स की हेडलाइन ने उन्हें ‘द वॉल’ का नाम देना शुरू कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/58a8f09d8d5e7d4fb9ddf387db0d34472d04e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आखिर राहुल द्रविड़ को ‘दीवार’ या ‘द वॉल’ का नाम किसने दिया. राहुल द्रविड़ के एक इंटरव्यू के मुताबिक, वो क्रीज़ पर डटे रहते थे और जल्दी आउट नहीं होते थे. इसी वजह से न्यूज़ पेपर्स की हेडलाइन ने उन्हें ‘द वॉल’ का नाम देना शुरू कर दिया.
3/6
![राहुल द्रविड़ ने अपने इस नाम को साथ बनाए रखा और भारतीय टीम व क्रिकेट जगत के लिए कई कारनामें किए. आज उन्हें क्रिकेट की दीवार कहा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/b96a35b75bde7ae647ed2a9ece2d2ad9680d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल द्रविड़ ने अपने इस नाम को साथ बनाए रखा और भारतीय टीम व क्रिकेट जगत के लिए कई कारनामें किए. आज उन्हें क्रिकेट की दीवार कहा जाता है.
4/6
![‘द वॉल’ यानी राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी, 1973 में इंदौर मध्य, प्रदेश में हुआ था. उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू अप्रैल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/3fede6b6d96a32e89425ae7add7386877df05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘द वॉल’ यानी राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी, 1973 में इंदौर मध्य, प्रदेश में हुआ था. उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू अप्रैल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ किया था.
5/6
![द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. इसके अलावा, उन्होंने आईपीएल में भी हाथ आज़माया था. द्रविड़ ने अपने करियर मे कुल 89 आईपीएल मैच खेले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/627285981a2a11e80841a1fbf62eb04f17246.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. इसके अलावा, उन्होंने आईपीएल में भी हाथ आज़माया था. द्रविड़ ने अपने करियर मे कुल 89 आईपीएल मैच खेले हैं.
6/6
![टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए. इसमें उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा, वनडे में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 39.19 की औसत से 10889 रन बनाए हैं, इसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शुमार रहे हैं. वहीं, अपने इकलौते टी20 इंटरनेशनल में द्रविड़ ने 31 रन बनाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/c65556ab940539f8212c9eb67ede52b66e20e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए. इसमें उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा, वनडे में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 39.19 की औसत से 10889 रन बनाए हैं, इसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शुमार रहे हैं. वहीं, अपने इकलौते टी20 इंटरनेशनल में द्रविड़ ने 31 रन बनाए.
Published at : 15 Mar 2023 10:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)