PHOTOS: IPL ने बदली थी उमरान मलिक की किस्मत, जानिए कैसे टीम इंडिया को मिला था सबसे तेज़ गेंदबाज़
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उमरान मलिक अब तक भारतीय इतिहास के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के लिए डेब्यू करने से पहले उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे और ‘एमर्जिंग प्लेयर’ बने थे. इससे पहले 2021 में उन्हें कोविड पॉज़िटिव टी नटराजन की जगह हैदराबाद की टीम का हिस्सा बनाया गया था.
2021 में उमरान मलिक ने कुल 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने गेंदबाज़ी कराते हुए 2 विकेट चटकाए थे और 2022 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा. इससे पहले, 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उमरान मलिक बतौर नेट बॉलर टीम इंडिया के साथ दुबई गए थे.
आईपीएल 2022 में उनका शानदार प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम की ओर लाया और उमरान मलिक ने 26 जुलाई 2022 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में उमरान ने सिर्फ 1 ओवर डाला था, जिसमें 14 रन खर्चे थे.
बता दें कि उमरान मलिक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो 2018 तक टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे. गौरतलब है कि 2021 में उमरान आईपीएल फ्रेंचाइज़ी हैदराबाद में नेट बॉलर के रूप में शुमार थे.
गौरतलब है कि उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए अब तक 8 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 13 और टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा, वो अब तक आईपीएल के कुल 17 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -