Ranji Trophy में किस टीम के लिए खेले हैं आपके पसंदीदा क्रिकेटर, जानें कोहली-रोहित से लेकर बुमराह की डिटेल्स
रोहित शर्मा ने 2006 में मुंबई टीम के लिए डोमेस्टिक डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक अपने 42 रणजी मैचों में 72.07 के औसत से 3,892 रन बनाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली डोमेस्टिक लेवल पर दिल्ली के लिए खेले हैं. उन्होंने अब तक अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 23 मैच खेलकर 1,574 रन बनाए हैं.
जसप्रीत बुमराह डोमेस्टिक लेवल पर गुजरात के लिए खेलते रहे हैं. उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी करियर में सिर्फ 8 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 24 विकेट लिए थे.
यशस्वी जायसवाल ने 2018 में मुंबई के लिए अपना डेब्यू किया था. जायसवाल ने अब तक अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 9 मैच खेलकर 59.50 के औसत से 833 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल डोमेस्टिक लेवल पर पंजाब टीम के लिए खेले हैं. गिल आखिरी बार 2022 में कोई रणजी मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 9 और 19 रन की पारी खेली थी.
ऋषभ पंत डोमेस्टिक लेवल पर दिल्ली के लिए खेले हैं. उन्होंने अपने रणजी करियर में 15 मैच खेलते हुए 61.29 के औसत से 1,287 रन बनाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -