In Photos: आखिर क्यों वीरेंद्र सहवाग को बार-बार केला दिया करते थे सचिन तेंदुलकर, जानिए ड्रेसिंग रूम का मज़ेदार किस्सा
पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदलुकर ने कुछ वक़्त पहले एक बड़ा ही मज़ेदार किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि आखिरी क्यों वो ड्रेसिंग रूम में वीरेंद्र सहवाग को खाने के लिए केला दिया करते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसचिन तेंदुलकर ने यूट्यूब शो ‘वॉट द डक’ पर इस बात का खुलासा किया. सचिन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “वीरू ड्रेसिंग रूम में बहुत बक-बक करता था. जो भी बाहर चालू है कि ये करना चाहिए, वो करना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं ड्रेसिंग रूम से दूर से ही वीरू को केला फेंक कर दे दिया करता था, इससे कम से कम मुंह बंद रहेगा.” सहवाग ड्रेसिंग रूम में काफी बातचीत किया करते थे और उनके मुंह को बंद रखने के लिए सचिन उन्हें केला दिया करते थे.
इसके अलावा, सचिन ने वीरेंद्र सहवाग के गाने के को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि खेलने के दौरान वीरेंद्र सहवाग गाना गाया करते थे. सहवाग अपना ध्यान क्रेंद्रित रखने के लिए ऐसा किया करते थे.
गौरतलब कि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर ओपनिंग की है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है.
वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वीरू ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 38 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -