एक्सप्लोरर
In Pics: जानिए क्यों वसीम अकरम के लिए सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ थे सुनील गावस्कर, दिग्गज गेंदबाज़ ने खुद किया था खुलासा
Wasim Akram On Sunil Gavaskar: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने खुद खुलासा किया था कि सुनील गावस्कर उन्हें सबसे मुश्किल बल्लेबाज़ लगते थे.
![Wasim Akram On Sunil Gavaskar: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने खुद खुलासा किया था कि सुनील गावस्कर उन्हें सबसे मुश्किल बल्लेबाज़ लगते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/29049b598a40ee07ad37987b066e2aaa1679994291410582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वसीम अकरम और सुनील गावस्कर
1/6
![पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम अपने दौर के दिग्गज गेंदबाज़ों में शुमार थे. उन्होंने अपने करियर में कई दिग्गज बल्लेबाज़ों को आउट किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/633831ac8b24d292bd8a904310375c79fe8e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम अपने दौर के दिग्गज गेंदबाज़ों में शुमार थे. उन्होंने अपने करियर में कई दिग्गज बल्लेबाज़ों को आउट किया है.
2/6
![वसीम अकरम अपने करियर में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर को सिर्फ एक बार ही आउट कर पाए थे. वसीम अकरम ने बताया कि सुनील गावस्कर उन्हें सबसे मुश्किल बल्लेबाज़ लगते थे. दिग्गज गेंदबाज़ ने कई साल पहले ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो में इस बात का खुलासा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/2f0c3c908f5db8f698085269f49f138fd9a05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वसीम अकरम अपने करियर में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर को सिर्फ एक बार ही आउट कर पाए थे. वसीम अकरम ने बताया कि सुनील गावस्कर उन्हें सबसे मुश्किल बल्लेबाज़ लगते थे. दिग्गज गेंदबाज़ ने कई साल पहले ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो में इस बात का खुलासा किया था.
3/6
![वसीम अकरम से सवाल पूछा गया कि बल्लेबाज़ को देख आपको लगता था कि ये मुश्किल है. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “एक नाम जिसको मैं आउट करना चहाता था, जब मैंने क्रिकेट शुरू किया था वो एक ही नाम था जो मेरे से सिर्फ एक ही बार आउट हुए पूरे तीन सालों में, वो थे सुनील गावस्कर.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/ec64f796012f45e8272d4d06a4eb7812e8c57.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वसीम अकरम से सवाल पूछा गया कि बल्लेबाज़ को देख आपको लगता था कि ये मुश्किल है. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “एक नाम जिसको मैं आउट करना चहाता था, जब मैंने क्रिकेट शुरू किया था वो एक ही नाम था जो मेरे से सिर्फ एक ही बार आउट हुए पूरे तीन सालों में, वो थे सुनील गावस्कर.”
4/6
![दिग्गज गेंदबाज़ ने आगे कहा, “मुझे याद है कि हमने उनके साथ टेस्ट मैच खेले, शारजहा में वनडे भी खेले, ऑस्ट्रेलिया में वनडे भी खेले लेकिन सिर्फ एक बार हैदराबाद में वनडे में आउट किया.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/6478864a9e278fd11569f51f1283019f38f7c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिग्गज गेंदबाज़ ने आगे कहा, “मुझे याद है कि हमने उनके साथ टेस्ट मैच खेले, शारजहा में वनडे भी खेले, ऑस्ट्रेलिया में वनडे भी खेले लेकिन सिर्फ एक बार हैदराबाद में वनडे में आउट किया.”
5/6
![उन्होंने आगे कहा, “मुझे अभी तक उनकी विकेट याद है, सेकेंड स्लिप में आउट हुए थे. थोड़ी हरी विकेट थी, जो इंडिया में नज़र नहीं आती.” गेंदबाज़ ने आगे मज़ाकिया लहज़े में बात कहा, “यहां सिर्फ खेत रहे होते हैं, विकट नहीं.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/7e082246a31332e8d39ab460214697cba0eb0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने आगे कहा, “मुझे अभी तक उनकी विकेट याद है, सेकेंड स्लिप में आउट हुए थे. थोड़ी हरी विकेट थी, जो इंडिया में नज़र नहीं आती.” गेंदबाज़ ने आगे मज़ाकिया लहज़े में बात कहा, “यहां सिर्फ खेत रहे होते हैं, विकट नहीं.”
6/6
![गौरतलब है कि वसीम अकरम ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 23.62 की औसत से 414 विकेट और वनडे में 23.52 की औसत से 502 विकेट चटकाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/8c69a33c28876abd7e087fba7d1142c7b6ce9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि वसीम अकरम ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 23.62 की औसत से 414 विकेट और वनडे में 23.52 की औसत से 502 विकेट चटकाए हैं.
Published at : 28 Mar 2023 02:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)