वीरू बोले, 'भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की लिस्ट में शामिल होंगे विराट'
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नित नए दिन नए आयाम छूते जा रहे हैं. कप्तान विराट कोहली इस समय ऐसे कार्यकाल से गुज़र रहे हैं कि वो मिट्टी को छू दे तो सोना बन जाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसी ही उम्मीद उनसे टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग को भी है. वीरू को लगता है कि विराट का नाम भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की लिस्ट में होगा.
बीते दिन एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए सहवाग ने कहा, ''कोई भी कप्तान लगातार इतने टेस्ट जीतने के बारे में सोच भी नहीं सकता जितने टेस्ट टीम ने लगातार विराट की कप्तानी में जीते हैं. कप्तान के ऊपर पूरी टीम की जिम्मेदारी होती है. उसे प्रदर्शन के साथ-साथ टीम को भी गाइड करना होता है.''
आपको बता दें कि कोहली के नेतृत्व में भारत ने 22 जीत दर्द की हैं. उन्होंने अब तक 38 मैचों में टीम की अगुआई की है जिसमें से भारत को सात में हार मिली जबकि नौ मैच ड्रा रहे.
भारतीय कप्तानों में कोहली से अधिक टेस्ट जीत सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज हैं जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 60 मैच खेले जिसमें से 27 में उसे जीत जबकि 18 में हार मिली और 15 मैच ड्रा रहे.
कोहली और धोनी के अलावा भारत ने सिर्फ गांगुली के नेतृत्व में 20 से अधिक जीत दर्ज की हैं. भारत ने गांगुली की कप्तानी में 49 मैच खेले जिसमें से 21 में उसे जीत जबकि 13 में हार मिली और 15 मैच बराबरी पर छूटे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -