बुमराह-सुंदर की जगह T20 टीम में जगह लेंगे ये दोनों युवा स्टार्स
आयरलैंड के खिलाफ आसानी से 2 मैचों की टी20 सीरीज़ जीतने के बाद भारतीय टीम की नज़रें अब इंग्लैंड के साथ सीरीज़ पर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 3 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज़ से ठीक पहले भारतीय टीम को झटका लगा और स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह अंगूठे में फ्रेक्चर की वजह से टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए.
बुमराह के अलावा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भी फुटबॉल खेलते वक्त अपने पैर में चोट लगवा बैठे और सीरीज़ से बाहर हो गए.
इन दोनों की जगह अब आईपीएल में शानदार प्रदर्शन और उसके बाद इंग्लैंड में जारी इंडिया ए की सीरीज़ में बेहतरीन खेल की वजह से दीपक चहक और क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिल है.
मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक ये दोनों खिलाड़ी अब टीम इंडिया के साथ टी20 सीरीज़ का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर वनडे टीम का भी हिस्सा थे, इसलिए एकदिवसीय टीम में उनकी जगह अक्षर पटेल को दिया गया है.
आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में बुमराह गेंद रोकने की कोशिश में अंगूठे में चोट लगवा बैठे थे. जबकि सुंदर फुटबॉल खेलते वक्त चोटिल हुए.
ऑल-राउंडर दीपर चाहर और क्रुणाल पांड्या इस समय इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड में ही ट्राई सीरीज़ खेल रहे हैं. जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
दीपक चहर अब तक इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों 13 विकेट चटका चुके हैं.
वहीं क्रुणाल पांड्या ने अब इस दौरे पर 3 मैचों में 2 विकेट चटकाए लेकिन आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में मौका मिला.
टीम इंडिया 3 जुलाई से 8 जुलाई के बीच तीन टी20 मैच खेलेगी. जिसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेलनी है.
टी20 में नई भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, दीपक चाहर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -