KXIP के कोच के साथ प्रीति ज़िटा ने की गाली-गलौज!
आईपीएल में सोमवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 1 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था. लेकिन उसके बाद प्रीति ज़िटा के अभद्र व्यवहार की खबर आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखबरों के मुताबिक प्रीति ने कोच संजय बांगर के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें टीम से बाहर तक कर देने की धमकी दे डाली. प्रीति सोमवार को मैच में चुनी गई टीम से बिल्कुल भी खुश नहीं थी.
किंग्स इलेवन पंजाब की मालिक प्रीति जिंटा और कोच संजय बांगड़ के बीच कथित रूप से हुई कहासुनी और अपशब्द कहे जाने के विवाद पर आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने आज कहा कि उन्हें इस बारे में दोनो तरफ से कोई शिकायत नही मिली है और न ही इस खबर के बारे में उन्हें कोई जानकारी है.
गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबरे आ रही थी कि किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने टीम के मैच हारने के बाद कोच संजय बांगड़ को कथित रूप से अपशब्द कहे थे.
ग्रीन पार्क में आईपीएल मैचों की तैयारी का जायजा लेने आये राजीव शुक्ला से आज जब पत्रकारों ने इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने कहा कि न तो संजय बांगड़ ने अपशब्द कहे जाने बाबत उनसे कोई शिकायत की है और न ही प्रीति जिंटा की तरफ से बांगड़ को लेकर कोई शिकायत मिली है. उन्हें तो इस मामले के बारे में कोई जानकारी ही नही है तो वह इस पर अपना क्या बयान दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -