In Pics: विल जैक्स ने तोड़ा 'यूनिवर्स बॉस' का 11 साल पुराना रिकॉर्ड, तस्वीरों में देखें RCB बल्लेबाज का आतंक
गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बल्लेबाज विल जैक्स ने 41 गेंदों पर 100 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने अपनी इनिंग में 5 चौके और 10 छक्के जड़े. साथ ही विल जैक्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, विल जैक्स ने क्रिस गेल का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विल जैक्स 31 गेंदों पर 50 रनों का आंकड़ा छुआ, लेकिन इसके बाद महज 10 गेंदों पर शतक का आंकड़ा पार कर लिया. यानी, विल जैक्स ने पचास रनों के बाद महज 10 गेंदों पर अगले 50 रन बना लिए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में यह कारनामा किया था, लेकिन अब विल जैक्स ने यूनिवर्स बॉस को पीछे छोड़ दिया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, विराट कोहली ने 14 गेंदों पर यह कारनामा किया था. पूर्व भारतीय कप्तान ने आईपीएल 2016 में अर्धशतक पूरा करने के बाद अगले 10 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
बताते चलें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ विल जैक्स के तूफानी शतक के बदौलत आरसीबी ने 201 रनों का टारगेट महज 16 ओवर में हासिल कर लिया. साथ ही इस जीत के फाफ डु प्लेसी की टीम ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -