कर्टनी वॉल्श हैं नंबर 1, जडेजा के पास लिस्ट में आगे निकलने का मौका
टेस्ट सीरीज़ में 2-0 धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया की नज़रें अब वनडे सीरीज़ पर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में ना सिर्फ जीत दर्ज करना चाहेगी बल्कि मेहमान टीम के खिलाफ अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने भी उतरेगी.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविन्द्र जडेजा एक कमाल कर सकते हैं.
मौजूदा समय में भारत-वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के दिग्गज कर्टनी वॉल्श के नाम है. उन्होंने भारत के खिलाफ 38 मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं.
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव हैं, जिन्होंने विंडीज़ 43 बल्लेबाज़ों को पवेलियन राह दिखाई है.
इस लिस्ट में तीसरा नंबर आता है टीम इंडिया के पूर्व लिजेंड अनिल कुंबले का. कुंबले ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने नाम कुल 41 विकेट किए हैं.
हालांकि ये लिस्ट लंबी है लेकिन मौजूद समय में इस सीरीज़ में खेल रहे खिलाड़ियों में रविन्द्र जडेजा 29 विकेटों के साथ सबसे आगे हैं. उन्होंने विंडीज़ के खिलाफ 19 मैचों में ये कमाल किया है.
अब अगर जडेजा इस पांच मैचों की सीरीज़ में 8 विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वो इस लिस्ट में 37 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर आ जाएंगे.
जबकि अगर वो इस सीरीज़ में बेहद उम्दा गेंदबाज़ी कर 16 विकेट चटकाते हैं तो नंबर वन भी बन सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -