IN PHOTOS: मैच फिक्सिंग के बाद जेल गया ये क्रिकेटर और वकील को दे बैठा दिल, बेहद फिल्मी है लव स्टोरी
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वाइफ का नाम नरजिस आमिर है. दरअसल, मोहम्मद आमिर और नरजिस आमिर की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड लव स्टोरी फिल्म से कम नहीं है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को मैच फिक्सिंग के आरोप में जेल जाना पड़ा. जिसके बाद नरजिस ने मोहम्मद आमिर का केस लड़ने का फैसला किया. दरअसल, उस वक्त नजरिस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की वकील थीं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
मोहम्मद आमिर को साल 2010 में मैच फिक्सिंग के बाद 6 महीने की सजा हुई थी. जेल में अपनी सजा काटने के दौरान ही आमिर को अपनी ही पैरवी करने वाली वकील से प्यार हो गया था. बहरहाल, दोनों ने निकाह कर लिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अगस्त 2010 में लॉर्ड्स क्रिकेट टेस्ट में बुकी मजहर माजिद के साथ तीन क्रिकेटरों ने स्पॉट फिक्सिंग की थी. जिसके बाद 'न्यूज ऑफ वर्ल्ड' के रिपोर्टर ने स्टिंग ऑपरेशन किया था. दरअसल, इस मैत फिक्सिंग के लिए मोहम्मद आमिर समेत बाकी आरोपी क्रिकेटरों ने भारी-भरकम राशि ली थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
मोहम्मद आमिर पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप के बाद साल 2010 से 2015 तक बैन लगा दिया गया. मोहम्मद आमिर जब स्पॉट फिक्सिंग विवाद में फंसे थे, उस वक्त उसकी उम्र तकरीबन 18 साल थी. हालांकि, मोहम्मद आमिर ने साल 2016 में एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -