Photos: वैलेंटाइन डे पर जानिए इन क्रिकेटरों की लव स्टोरी, लगेगा पढ़ रहे हैं किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट
भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस खिलाड़ी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल, शिखर धवन को फेसबुक पर आयशा मुखर्जी से प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों कपल ने शादी कर ली. शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का एक बेटा है. जिसका नाम जोरावर है. हालांकि, अब दोनों कपल अलग रह रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की वाइफ का नाम गीता बसरा है. हरभजन सिंह और गीता बसरा की लव स्टोरी काफी मजेदार है. दरअसल, भारतीय ऑफ स्पिनर एक गाने की शूटिंग के दौरान गीता बसरा से मिले थे. इस दौरान हरभजन सिंह अपना दिल गीता बसरा को दे बैठे. जिसके बाद दोनों कपल ने शादी कर ली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. दरअसल, इस तेज गेंदबाज को अपनी वकील से प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया. फिलहाल, मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि, मोहम्मद आमिर कई टी20 लीगों में अब भी खेल रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान की वाइफ का नाम आफरीन खान हैं. दरअसल, आफरीन खान पेशे से डॉक्टर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ईलाज कराते-कराते आफरीन खान को दिल दे बैठे. जिसके बाद दोनों कपल ने निकाह कर लिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वाइफ का नाम चारूलता सैमसन है. दरअसल, संजू सैमसन ईसाई हैं, जबकि चारूलता हिंदू हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों कपल ने धर्म की दीवार को तोड़ सात फेरे लिए. फिलहाल, दोनों कपल खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. चारूलथा सैमसन अकसर मैच के दौरान स्टेडियम में दिखती हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -