नो बॉल विवाद, अंतिम ओवर में स्टार्क पर 3 छक्के, फिर RCB की 1 रन से हार, तस्वीरों में देखें मैच का रोमांच
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम 20 ओवर में 221 रनों पर सिमट गई. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआखिरी ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को 21 रनों की दरकार थी. इस ओवर में कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ 3 छक्के लगा दिए. हालांकि, इसके बाद कर्ण शर्मा आउट हो गए. आखिरी गेंद पर आरसीबी को 3 रन बनाने थे, लेकिन महज 1 रन बना सकी. इस तरह आरसीबी की टीम रोमांचक मुकाबले में 1 रन पीछे रह गई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
महिपाल लोमरोर को सुनील नरेन की गेंद पर पवैलियन लौटना पड़ा, लेकिन इसके बाद जमकर विवाद देखने को मिल रहा है. दरअसल, आरसीबी फैंस का मानना है कि जिस गेंद पर सुनील नरेन ने महिपाल लोमरोर को आउट किया, वह नो बॉल थी. साथ ही रिप्ले में नरेन की एड़ी क्रीज से बाहर निकलती हुई साफ दिख रही है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
हालांकि, एक वक्त लग रहा था कि आरसीबी की टीम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी. खासकर, जब विल जैक्स और रजत पाटीदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर आरसीबी के बल्लेबाज पवैलियन लौटने लगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आंन्द्रे रसेल ने विल जैक्स, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक को आउट कर पूरी तरह से मैच का रूख बदल दिया. आंन्द्रे रसेल ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 अहम विकेट झटके. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -