In Pics: इस विकेटकीपर ने 998 बल्लेबाज़ों को भेजा पवेलियन, धोनी से गिलक्रिस्ट तक, कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड
Mark Boucher: पूर्व दिग्गज साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मार्क बाउचर के नाम एक ऐसा खास रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया. बाउचर ने अपने इंटरनेशनल करियर बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक बल्लेबाज़ों को आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमार्क बाउचर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 998 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है. इसमें उन्होंने कुल 952 कैच लिए हैं और 46 स्टंपिंग की हैं. बाउचर ने कुल 467 मैचों की 596 पारियों में यह कारनामा किया है. इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. (फोटो सोर्स- आईसीसी)
998 में से बाउचर ने टेस्ट मैचों में कुल 555 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है. इसमें उन्होंने 532 कैच और 23 स्टंपिंग की है. बाउचर टेस्ट में सबसे ज़्यादा बल्लेबाज़ों को आउट करने के मामले में भी अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
मार्क बाउचर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू अक्टूबर, 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 147 टेस्ट, 195 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. (फोटो सोर्स- आईसीसी)
टेस्ट में बाउचर ने 30.30 की औसत से कुल 5515 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 5 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 125 रनों का रहा है. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 28.57 की औसत से 4686 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 147 रनों का रहा है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
वहीं बाउचर ने अपने करियर में कुल 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 97.45 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कोई शतक और अर्धशतक नहीं लगाया है. इसमें उनका हाई स्कोर 36* रनों का रहा है. बाउचर ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच मार्च, 2012 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -