IND VS AUS 5th test: टीम इंडिया पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, रोहित को बाहर रखने पर जानें क्या कहा
पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मार्क टेलर ने टीम इंडिया द्वारा रोहित शर्मा के लिए ‘आराम’ शब्द का उपयोग करने पर कड़ी निंदा की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटेलर ने यह टिप्पणी तब की जब कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अनाउंस किया कि रोहित ने खुद अंतिम मैच में बाहर रहने का फैसला लिया है.
टेलर ने स्टैंड इन कैप्टन बुमराह को फटकार लगाते हुए कहा कि बुमराह ने ईमानदारी नहीं दिखाई. टेलर ने कहा बुमराह को साफ-साफ कहना चाहिए की रोहित को खराब फार्म के कारण प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है.
Triple M क्रिकेट पर टेलर ने बात करते हुए कहा कि “किसी भी टीम का कप्तान खुद से सीरीज के अंतिम निर्णायक टेस्ट मैच से खुद को बाहर नहीं करता है. उन्हें बाहर किया गया है और मुझे नहीं पता की वे कह क्यों नहीं रहे की उन्हें ड्रॉप किया गया है.
सुनील गावस्कर दूसरी तरफ इस फैसले से हैरान थे और कहा कि उन्होंने आज तक अपने करियर में ऐसा कुछ नहीं देखा. गावस्कर आश्चर्य में थे भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी कप्तान ने खुद टीम से बाहर रहने का फैसला किया है.
रवि शास्त्री ने कहा कि मेलबर्न टेस्ट रोहित के टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट भी हो सकता है. शास्त्री ने कहा कि अगले 6 महीने में एक भी घरेलू टेस्ट सीजन न होने के कारण रोहित अपने टेस्ट करियर से अलविदा भी कह सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -