Photos: पेशे से वकील हैं Mayank Agarwal की पत्नी, शादी से अब तक की ये तस्वीरें शायद ही आपने पहले देखी होंगी
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी मयंक अग्रवाल इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 113 रन बनाए हैं. इस दौरान मयंक ने 20 चौके लगाए हैं. मयंक क्रिकेट से फ्री होने के बाद अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमयंक ने साल 2018 में अशिता सूद से शादी की थी. अशिता पेशे से वकील हैं. ये दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर एक साथ दिखाई देते हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
मयंक अग्रवाल की पत्नी अशिता का आज (9 जनवरी) जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने एक खास फोटो शेयर कर दिलचस्प कैप्शन लिखा है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
मयंक ने अशिता के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर लिखा, Happy birthday to my OOG. May we keep debating about you drinking the elixir of life. (फोटो - इंस्टाग्राम)
अशिता ने मयंक की बर्थडे विश का दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कमेंट में लिखा, I love you! Thank youuuu! You will never win this debate. (फोटो - इंस्टाग्राम)
अशिता और मयंक की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाई देती हैं. अशिता अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बहुत सारी फोटो शेयर कर चुकी हैं.
मयंक ने शादी से पहले अशिता को प्रपोज किया था. इन दोनों को शादी से पहले भी अक्सर साथ देखा जा चुका है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक अशिता बैंगलुरु की रहने वाली है और उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है. उन्हें ट्रेवलिंग करना बेहद पसंद है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -