Mithali Raj Birthday: शादी के बाद छोड़ना पड़ेगा क्रिकेट, देखने होंगे बच्चे, जब मिताली राज को मिला था अजीबो-गरीब प्रपोजल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. मिताली ने करीब 23 साल तक भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन हम आपको उनके करियर से जुड़ी जानकारी नहीं देंगे बल्कि हम आपको उनकी निजी जिंदगी से रूबरू करवाएंगे. हम बताएंगे कि कैसे एक बार मिताली के पास शादी के लिए अजीबो-गरीब प्रपोजल आया था.
रणवीर अल्लाहबादिया के पोडकास्ट पर मिताली ने अजीबो-गरीब प्रपोजल का राज खोला. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, मेरी फोन कॉल पर बात हुई (प्रपोजल वाले लड़के से). मेरी मासी ने बात करवाई. फोन पर हालचाल पूछने के बाद डायरेक्ट शादी के बाद की जिंदगी पर सवाल करने शुरू कर दिए. उनसे पूछा कि आपको कितने बच्चे चाहिए? यह सुनकर मैं थोड़ा बैटफुट पर थीं.
मिताली ने आगे कहा, तब मैंने शादी के बारे में सोचा भी नहीं था. मेरी अंदर सिर्फ क्रिकेट की सोच थी. मेरे जहन में भारत के लिए खेलना, वर्कआउट करना और बाकी चीजें थीं. शादी के बारे में कभी ध्यान नहीं गया और ना ही कभी पहले इस बारे में बात हुई. मैं सुनकर हैरान थीं कि कितने बच्चे चाहिए. उस वक्त पर मैं टीम इंडिया की कप्तान थीं.
फिर आगे क्रिकेट छोड़ने और बच्चे देखने की बात पर मिताली ने कहा, उसने कहा कि आपको क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा क्योंकि शादी के बाद बच्चे देखने होंगे.
मिताली ने आगे कहा, उसने सबसे अजीब बात यह पूछी कि अगर मेरी मां को कुछ हो गया तो आप क्रिकेट खेलने जाएंगी या फिर मेरी मां को देखेंगी. मैंने कहा कि यह कैसा सवाल है?उसने बोला कि आपको पता होगा कि आपके लिए क्या जरूरी है. मुझे याद नहीं कि मैंने इसका क्या जवाब दिया, लेकिन इसके बाद मेरी दिलचस्पी खत्म हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -