MIvsRPS: 'छक्कों' के मामले में पुणे पर भारी है मुंबई की टीम
लगभग 40 दिनों से चला आ रहा आईपीएल सीज़न 10 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. आईपीएल 10 के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट आज वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं. मुंबई ने टॉस जीतकर पुणे को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहारने वाली टीम क्वालीफायर-2 मुकाबले में इलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी. टी20 फॉर्मेट में गेंदबाज़ी जितनी असरदार होती है टीम को उतना ही फायदा होता है. आइये एक नज़र डालें दोनों टीमों के गेंदबाज़ी के इस 'रिकॉर्ड' पर. टी20 क्रिकेट में अकसर ही बल्लेबाज़ों का बोल बाला रहता है.
आईपीएल 10 में भी बल्लेबाज़ों ने छक्कों का बड़ा कारनामा किया है. आईपीएल 2017 में जिस टीम ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. उसका नाम है मुंबई इंडियंस.
मुंबई के बल्लेबाज़ों ने इस सीज़न कुल 104 छक्के लगाए हैं.
जिसके साथ वो इस सीज़न अब 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाली इकलौती टीम बनी हुई है.
वहीं इस लिस्ट में 92 छक्कों के साथ गुजरात लायंस की टीम है. जो कि पहले ही आईपीएल 10 में खिताब की रेस से बाहर हो चुकी है.
अब बात करते हैं राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट की, जिन्होंने इस सत्र कुल 79 छक्के लगाए हैं और वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों में छठे पायदान पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -