MIvsRPS FINAL: फाइनल मुकाबले में इन महारथियों पर होगी MI को खिताब दिलाने की जिम्मेदारी
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रात 8 बजे मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमें जीत का दम भर रही हैं. आईपीएल के इस अहम मुकाबले से पहले हम आपको बता रहे हैं कि मुंबई इंडियंस की टीम में कौन कौन से खिलाड़ी ऐसे हैं, जो मुंबई को फाइनल में खिताब दिलाने का दम रखते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की बात की जाए तो इसमें सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का आता है. रोहित फाइनल मुकाबले में टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. हां, ये बात सच है कि इस सीजन में रोहित का बल्ला उनके टैलेंट के हिसाब से नहीं चला है, लेकिन फाइनल मुकाबले में अगर उनका बल्ला बोला तो पुणे की बोलती बंद कर सकता है. रोहित ने इस सीजन में 16 मुकाबले खेलें हैं, जिसमें 3 अर्धशतकों के साथ 309 रन बनाएं हैं.
दूसरा बल्लेबाज जो मुंबई को आईपीएल का चैम्पियन बना सकता है वो हैं ओपनर पार्थिव पटेल. पार्थिव अगर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाते हैं तो मुंबई को मजबूती मिलेगी. आपको बता दें कि पार्थिव के लिए आईपीएल 10 सबसे अच्छा गुजरा है. उन्होंने इस सीजन के 15 मैचों में 391 रन बनाए हैं. ये किसी भी आईपीएल में पार्थिव का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
फाइनल में मुंबई के सबसे ज्यादा उम्मीदें जिससे होंगी वो खिलाड़ी वो हैं किरोन पोलार्ड. पोलार्ड ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में वो दम दिखा सकते हैं. इस सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 138 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 378 रन बनाएं हैं.
फाईनल में पांड्या भाईयों पर भी नजर रहेगी. आईपीएल के पूरे सीजन में दोनों भाईयों ने मुंबई की जीत में अहम योगदान दिया है. हार्दिक ने इस सीजन में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 240 रन बनाए हैं और 6 विकेट भी चटकाएं हैं. बात क्रुणाल की करें तो उन्होंने इस सीजन में 12 मैच खेले हैं, जिसमें 10 विकेट लिए हैं और 196 रन भी बनाए हैं.
मुंबई की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों मेंम होगी. बुमराह ने इस सीजन में 15 मैच खेले हैं, जिसमें 18 विकेट हासिल किए हैं. आपको बता दें कि इस दौरान वो काफी किफायती भी रहे हैं. उनका इकोनॉमी रेट 7.42 का रहा है.
मुंबई को पुणे के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में लसिथ मलिंगा से काफी उम्मीदें होंगी. इस सीजन में मलिंगा उस रंग में नहीं दिखें हैं जिसके लिए वे जाने जाते हैं. मलिंगा ने 11 मैचों में सिर्फ 11 विकेट हासिल किए हैं. फाइनल में इनके अच्छा प्रदर्शन करने से मुंबई की टीम खिताब जीतने में कामयाब हो सकती है.
मुंबई के लिए फाइनल मुकाबले में कर्ण शर्मा ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. कर्ण ने दूसरे क्वालीफायर में केकेआर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. मुंबई को फाइनल में भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी. आपको बता दें कि इस सीज़न में कर्ण ने सिर्फ 8 मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 13 शिकार किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -