World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेकर भी मोहम्मद आमिर के नाम दर्ज हुआ एक अनचाहा रिकॉर्ड !
विश्व कप 2019 के 17वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस टूर्नामेंट में चार मैचों में यह तीसरी जीत थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच की दमदार पारी की मदद से पाकिस्तान के खिलाफ 307 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च कर पांच विकेट अपने नाम किया.
विश्व कप में इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद आमिर का नाम एक ऐसे लिस्ट में जुड़ गया जो वह बिल्कुल भी नहीं चाहते होंगे.
दरअसल विश्व कप में 1983 के बाद आमिर पाकिस्तान के चौथे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने दुनिया की टॉप टीमों के खिलाफ जब भी पांच विकेट चटकाए उस मैच में टीम को हार मिली है.
आमिर से पहले साल 1999 विश्व कप में सकलैन मुश्ताक ने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया था लेकिन इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा.
1999 के बाद 2011 विश्व कप में वहाब रियाज ने भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पांच विकेट लिया था लेकिन टीम को हार मिली.
इसके अलावा 2015 विश्व कप में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल खान ने भारत के खिलाफ ही पांच विकेट चटकाए थे और इस मैच में भी पाकिस्तान को करारी हार मिली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -