एक्सप्लोरर
PHOTOS: जब मोहम्मद कैफ के माता-पिता ने भी छोड़ दी थी उम्मीद, फिर युवराज के साथ मिलकर दिलाई थी ऐतिहासिक जीत
Mohammad Kaif: पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया को 2002 में खेली गई नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इस मैच में उनके माता पिता ने भी जीत की उम्मीद छोड़ दी थी.

इंडियन क्रिकेट टीम (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
1/6

मोहम्मद कैफ यूं तो अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने 2002 में लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया को एक ऐसी ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, जो क्रिकेट की सबसे शानदार जीत में से एक थी. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
2/6

भारत, श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेली गई नेटवेस्ट सीरीज़ का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया काफी खराब हालत में पहुंच गई थी. टीम ने 146 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
3/6

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे. 5 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह क्रीज़ पर मौजूद थे. दोनों की जोड़ी देख सभी की उम्मीदें खत्म हो गई थी कि अब टीम इंडिया इस मैच को जीत पाएगी. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
4/6

यहां तक, मोहम्मद कैफ के माता-पिता ने भी उम्मीद छोड़ दी थी कि टीम इंडिया इस मैच को जीत पाएगी. कैफ ने इस बारे में बताया, “मेरे पैरेंट्स भी चले गए थे शाहरुख खान की मूवी देवदास देखने. वो सब निकल गए ताला बंद करके. फिर लोग थिएटर में चले गए उन्हें बुलाने, मूवी छोड़कर बाहर आना पड़ा. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
5/6

इस मैच में मोहम्मद कैफ ने 75 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेली थी. वहीं युवराज सिंह ने 63 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 69 रन बनाए थे. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई थी. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
6/6

कैफ को इस मैच में उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया था. बता दें कि ये वही ऐतिहासिक मैच था, जहां सौरव गांगुली ने अपनी टी-शर्ट उतराकर हवा में लहराई थी. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Published at : 03 Mar 2023 10:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion