South Africa vs India: टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बने मोहम्मद शमी
टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पांचवे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं मोहम्मद शमी. शमी ने करियर के 55वें टेस्ट में शमी ने 200 विकेट की माइलस्टोन तक पहुंच गए. (फोटो - रवि शास्त्री ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेंचुरियन में मोहम्मद शमी ने 44 रन देकर 5 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 197 रनों पर ही रोक दिया. शमी ने मर्करम, पीटरसन , बावुमा, मुल्डर और रबाडा को आउट किया. (फोटो - PTI)
इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 200 विकेटों के आंकड़े तक पहुँचने तक एक पारी में 6 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले 200 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाजों में कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा के नाम शामिल हैं. (फोटो - रवि शास्त्री ट्विटर)
तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को मिलाकर अब तक कुल 11 भारतीय गेंदबाजों ने 200 विकेट हासिल किए हैं. (फोटो - पीटीआई)
कपिल देव ने 200 विकेटों की माइलस्टोन तक पहुँचने के लिए 50 टेस्ट लिए थे , वही जवागल श्रीनाथ ने 54 टेस्ट मैचों में 200 विकेट हासिल किये थे. भारतीय गेंदबाजों में सबसे कम 37 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम हैं. (फोटो - PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -