Mohammed Siraj DSP: सिराज को आरसीबी ने दिया जेम्स बॉन्ड वाला लुक, DSP बनने के बाद जानें कहां मिली पोस्टिंग
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तेलंगाना पुलिस में डीएसपी बन गए हैं. टी20 विश्व कप 2024 के बाद तेलंगाना सरकार ने उन्हें सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनके लिए एक दिलचस्प पोस्ट शेयर की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरसीबी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें सिराज को जेम्स बॉन्ड का लुक दिया है. आरसीबी ने सिराज के लिए यह खास पोस्ट शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'नेक्स जेम्स बॉन्ड मियां'
अगर सिराज की पोस्टिंग की बात करें तो उन्हें हैदराबाद में ही तैनात किया गया है. सिराज पुलिस की नौकरी के साथ क्रिकेट भी खेलते रहेंगे.
सिराज टीम इंडिया के घातक गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने टेस्ट और वनडे के साथ-साथ टी20 मैचों में भी कमाल दिखाया है.
वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. सिराज का आरसीबी से काफी पुराना कनेक्शन है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए सिराज को भी टीम इंडिया में जगह मिली है.
सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी मौका मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -