Most 100 in ODI: इन पांच खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 463 मैचों में 49 शतक हैं. अब तक कोई भी खिलाड़ी उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है. इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 96 अर्धशतक भी लगाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने अब तक 254 मैच खेले हैं, जिनमें 43 शतक जड़े हैं. कोहली अगले कुछ सालों में इस लिस्ट में टॉप पर आ सकते हैं. अर्धशतक की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक वनडे में 62 अर्धशतक लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने करियर में 375 वनडे मैच खेले, जिनमें 30 शतक लगाए. पोंटिंग के नाम 82 अर्धशतक हैं. पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं.
हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. रोहित ने अब तक 227 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें 29 शतक लगाए हैं. इसके अलावा रोहित के नाम 45 अर्धशतकीय पारियां भी हैं. इस वक्त कोहली के बाद रोहित टीम में सबसे जबरदस्त आंकड़े वाले खिलाड़ी हैं.
एक जमाने में श्रीलंका की टीम क्रिकेट की दुनिया में सबसे मजबूत टीमों में शुमार थी. उसके कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड आज भी कायम हैं. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनत जयसूर्या (ST Jayasuriya) ने अपने वनडे करियर में 445 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 28 शतक और 68 अर्धशतक लगाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -