PHOTOS: ये हैं दुनिया के सबसे गरीब क्रिकेटर, इनके बारे में जानिए सबकुछ
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अरशद खान दुनिया के सबसे लंबे स्पिनर्स में शामिल रहे. उन्होंने कई साल तक राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन बाद में वह काफी गरीब हो गई. मौजूदा समय में अरशद ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाकर गुजर-बसर करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एडम होलिओक अपने समय के जाने-माने ऑलराउंडर थे. उन्होंने कुछ समय के लिए इंग्लैंड की कप्तानी भी की. क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना कारोबार शुरू किया. लेकिन साल 2011 में उनका बिजनेस चौपट हो गया. बैंक ने उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया. एडम होलिओक ने रोजी रोटी चलाने के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट में हाथ आजमाया.
न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेयर ने अपने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी. करियर के शुरुआती दिनों में उनकी परफॉर्मेंस शानदार रही. लेकिन क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उनकी आर्थिक हालत खराब हो गई. जिसके चलते वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए. उन्हें घर चलाने के लिए नेपियर में सेल्समैन का काम किया.
क्रिस क्रेन्स अपने समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंर्स में से एक थे. उन्होंने न्यूजीलैंड को कई ऐतिहासिक मैच जिताए. लेकिन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें गरीबी ने घेर लिया. इस दौरान वह बीमार भी हुए. उन्होंने अपना परिवार चलाने के लिए ट्रक ड्राइविंग की..
भारतीय विकेटकीपर बैटर जनार्दन नवले ने साल 1932 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. लॉर्ड्स पर खेला गया यह भारत का पहला टेस्ट था. जनार्दन के आखिरी साल काफी मुसीबत भरे गुजरे. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने आखिरी दिनों में बॉम्बे-पुणे हाइवे पर भीख मांगकर अपना जीवन बिताया था. जबकि का कहना है कि नवले ने चीनी में में वाचमैच मैच की नौकरी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -