एशिया कप 2018 अपने अंतिम मुकाबले के लिए तैयार है. भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम ने अब तक 6 बार खिताब अपने नाम किया है जबकि बांग्लादेश को अभी भी खिताब का इंतजार है.
2/8
टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों को बोलबाला रहा है जबकि बांग्लादेश की ओर से मुशफ़िकुर रहीम सबसे आगे हैं. लेकिन गेंदबाजों की लिस्ट क्या कहती है उसे आगे देखें.
3/8
बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे हैं भारत के शिखर धवन. दो शतक के साथ धवन ने चार मैच की चार पारी में 81.75 की औसत से सबसे अधिक 327 रन बनाए हैं.
4/8
दूसरे नंबर पर हैं बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफ़िकुर रहीम. रहीम ने एक शतक औऱ एक 99 रनों की पारी के साथ चार मैचों की इतनी ही पारी में 74.25 की औसत से 297 रन बनाए हैं. पहले औऱ दूसरे स्थान के बीच सिर्फ 30 रनों का अंतर हैं ऐसे में देखना होगा कि फाइनल में कौन आगे निकलता है.
5/8
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और रहीम के बीच 28 रनों का अंतर है. रोहित के बल्ले से चार मैचों की चार पारी में अब तक 269 रन आए हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक और दो अर्द्धशतक लगाए हैं.
6/8
विकेट लेने की बात करें तो इस मामले में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान सबसे आगे हैं उन्होंने पांच मैच की पांच पारी में 10 विकेट झटके हैं.
7/8
फाइनल में मुस्तफिजुर रहमान के पास मौका होगा कि वो राशिद खान से आगे निकल सकें. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने चार मैच की चार पारी में 8 विकेट झटके हैं.
8/8
भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. बुमराह सिर्फ तीन मैच खेले जिसमें उन्होंने सात विकेट झटके. तो ऐसे में फाइनल मुकाबले के दौरान रहमान और बुमराह के पास मौका होगा टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने का.