एक्सप्लोरर
22 साल के तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास, विश्व के दिग्गजों को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
IND vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में तिलक वर्मा ने 55 गेंद में नाबाद 72 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

तिलक वर्मा
1/6

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में तिलक वर्मा भारत की जीत के हीरो रहे. उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई. (फोटो- सोशल मीडिया, एक्स)
2/6

तिलक वर्मा ने 55 गेंद में नाबाद 72 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले. इसके साथ ही तिलक ने इतिहास रच दिया. (फोटो- सोशल मीडिया, एक्स)
3/6

तिलक अब टी20 इंटरनेशनल में दो पारियों में आउट होने के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. तिलक के नाम अब तक 318 रन हो गए हैं और वह आउट नहीं हुए हैं. (फोटो- सोशल मीडिया, एक्स)
4/6

तिलक ने आउट होने के बाद से नाबाद 107, नाबाद 120, नाबाद 19 और नाबाद 72 रन बनाए हैं. पिछली चार पारियों से वह नॉट आउट रहे हैं और 318 रन ठोक चुके हैं. (फोटो- सोशल मीडिया, एक्स)
5/6

इस रिकॉर्ड लिस्ट में मार्क चैपमैन 271 रन, आरोन फिंच 240 रन, श्रेयस अय्यर 240 रन और डेविड वॉर्नर 239 रन हैं. (फोटो- सोशल मीडिया, एक्स)
6/6

इंग्लैंड ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे. जवाब में तिलक की पारी की बदौलत भारत ने 19.2 ओवर में दो विकेट शेष रहते मैच जीत लिया. (फोटो- सोशल मीडिया, एक्स)
Published at : 26 Jan 2025 08:26 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
शिक्षा
Advertisement
