Photos: विराट कोहली के आसपास कोई नहीं! इन बल्लेबाजों ने एक IPL सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर हैं. आईपीएल 2008 में विराट कोहली ने 973 रन बनाए. अब तक कोई अन्य बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड के आसपास नहीं पहुंच पाया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, इस फेहरिस्त में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 890 रन बनाए थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर हैं. आईपीएल 2023 में जोस बटलर ने 863 रन बनाए थे. इस तरह जोस बटलर किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2018 में केन विलियमसन ने 735 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास के किसी एक सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया चौथा सबसे ज्यादा रन है. उस साल केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2012 में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने 735 रन बनाए थे. उस सीजन क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, इस सीजन अब तक विराट कोहली 14 मैचों में 708 रन बना चुके हैं. अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु फाइनल तक पहुंचती है तो विराट कोहली के पास अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -