IN PHOTOS: निकोलस पूरन छक्कों के बेताज बादशाह बने, इस साल तोड़ डाले हैं सारे बड़े रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए साल 2023 शानदार रहा है. इस बल्लेबाज ने आईपीएल के अलावा एमएलसी में कई ताबड़तोड़ पारियां खेली. वहीं, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार रन बना रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब तक इस साल निकोलस पूरन के बल्ले से सबसे ज्यादा छक्के निकले हैं. इस साल निकोलस पूरन 87 छक्के लगा चुके हैं. वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में निकोलस पूरन के बाद दूसरे नंबर पर टॉम कोह्लर कैडमोर हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक 68 छक्के जड़े हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज टिम डेविड हैं. इस साल अब तक टिम डेविड 64 छक्के लगा चुके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके अलावा इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो हैं. इस साल अब तक कोलिन मुनरो ने 61 छक्के लगाए हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -