Cricket Records: सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी ही भारत में बना पाए 1000 से ज्यादा टेस्ट रन, वेस्टइंडीज का यह दिग्गज रहा सबसे आगे
भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड के नाम दर्ज है. लॉयड ने 1966 से 1983 के बीच भारत में 14 टेस्ट मैचों में 1359 रन जड़े हैं. भारत में इनका बल्लेबाजी औसत 75.50 रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंग्लैंड के एलेस्टर कूक भारत में दूसरे सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज रहे हैं. कूक ने 2006 से 2016 के बीच भारतीय मैदानों पर 13 टेस्ट मैच खेलते हुए 1235 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 51.45 रहा है.
वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. इस बल्लेबाज ने 1974 से 1987 के बीच भारत में 14 टेस्ट खेले और 45.30 की औसत से 1042 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन भी टॉप-5 की इस लिस्ट में शामिल हैं. हेडन ने 2001 से 2008 के बीच भारतीय मैदानों पर 11 टेस्ट मैचों में 1027 रन बनाए. हेडन ने यह रन 51.35 की औसत से जड़े.
यहां पांचवें पायदान पर भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हैं. एल्विन कालीचरण ने 1974 से 1979 के बीच भारत में 11 टेस्ट मैचों में 58.35 की लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 992 रन बनाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -