साल 2023 में अश्विन की फिरकी का दिखा जादू, सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर
साल 2023 में अब तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी का कमाल अभी तक इस साल देखने को मिला है. दोनों ही गेंदबाज अब तक साल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में टॉप-5 में शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरविचंद्रन अश्विन का गेंद से इस साल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. अश्विन ने 6 मैचों में 16.43 के औसत से कुल 40 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 बार एक पारी में 5 जबकि 1 बार मैच में 10 विकेट भी हासिल किए हैं.
साल 2023 में टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन नाथन ल्योन हैं. कंगारू ऑफ स्पिनर ने इस साल अब तक 8 मैचों में 24.63 के औसत से कुल 38 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान ल्योन ने 2 बार 5 विकेट जबकि 1 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है.
इंग्लैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए साल 2023 काफी खास कहा जा सकता है, जब उन्होंने अपने 600 विकेट पूरे किए. ब्रॉड ने इस साल अब तक 7 मैचों में 26.12 के औसत से 34 विकेट हासिल किए हैं. इसमें उन्होंने एक बार एक पारी में 5 विकेट भी लिए हैं.
रवींद्र जडेजा का साल 2023 में टेस्ट फॉर्मेट में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है. जडेजा ने 7 मैचों में 19.39 के औसत से 33 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान जडेजा ने 2 बार पारी में 5 विकेट जबकि 1 बार मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं.
श्रीलंकाई टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने इस साल अब तक गेंद से टेस्ट फॉर्मेट में 28 विकेट हासिल किए हैं. जयसूर्या का टेस्ट में औसत 29.64 का देखने को मिला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -