Cricket Records: इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बने जो रूट, ये हैं टॉप-10
जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. एशेज के चौथे टेस्ट में कप्तानी के साथ ही रूट बतौर कप्तान इंग्लैंड के लिए 60वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इनमें उन्हें 27 में जीत और 24 में हार मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएलेस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए 59 टेस्ट मैच में कप्तानी की. वे इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. कुक की कप्तानी में इंग्लैंड को 24 मैचों में जीत और 22 मैचों में हार मिली.
माइक एथर्टन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 54 टेस्ट खेले. इन मैचों में इंग्लिश टीम को 13 में जीत और 21 में हार मिली. इस दौरान 20 मैच ड्रॉ रहे.
माइकल वॉन 2003-08 तक इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान रहे. उनकी कप्तानी में हुए 51 मैच में इंग्लैंड ने 26 मैचों में जीत हासिल की. इस दौरान इंग्लिश टीम को 11 मैचों में हार मिली और 14 मैच ड्रॉ रहे.
एंड्र्यू स्ट्रॉस इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर है. इनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 50 मैच खेलकर 24 में जीत हासिल की. इस दौरान टीम को 11 मैच में हार मिली और 14 मैच ड्रॉ हुए.
नासिर हुसैन की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने 45 मैच खेले. टीम को 17 में जीत और 15 में हार मिली. वे इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं.
पीटर मे 1955 से 1961 तक इंग्लैंड टीम के कप्तान रहे. इस दौरान इंग्लैंड ने 41 मैच खेले, जिनमें 20 जीत और 10 हार शामिल हैं. ये इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.
ग्राहम गूच ने 1988 से 1993 तक 34 टेस्ट मैचों में इंग्लिश टीम की कमान संभाली. इस दौरान टीम को 10 मैच में जीत और 12 मैच में हार झेलनी पड़ी.
डेविड गोवर का कप्तानी के तौर पर रिकॉर्ड बेहद खराब रहा. उन्होंने 1982-89 के दौरान 32 मैच में इंग्लैंड की कमान संभाली. इस दौरान इंग्लिश टीम को केवल 5 मैच में जीत मिली, जबकि 18 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी.
माइक बियरली बतौर कप्तान बेहद सफल रहे हैं. इन्होंने 31 मैचों में टीम की कप्तानी की और इनमें से 18 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई. इस दौरान टीम ने केवल 4 मैच गंवाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -