World Cup 2023: 150+ स्ट्राइक रेट से तूफानी शतक, इन चार बल्लेबाजों ने किया यह कारनामा
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ताबड़तोड़ शतक दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम ने जड़ा है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में महज 54 गेंद में 106 रन की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.29 का रहा. इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जमाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्ल्ड कप 2023 की दूसरी सबसे धमाकेदार शतकीय पारी मारक्रम के साथी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने खेली है. क्लासेन ने इंग्लैंड के खिलाफ 67 गेंद पर 109 रन जड़े थे. क्लासेन ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.68 रहा.
इस वर्ल्ड कप की तीसरा सबसे तूफानी शतक श्रींलका के कुसल मेंडिस के बल्ले से आया. मेंडिस ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 158.44 के स्ट्राइक रेट से 77 गेंद पर 122 रन जड़ डाले थे. मेंडिस ने अपनी पारी में 14 चौके और 6 छक्के जमाए थे.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हिटमैन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 155.95 के स्ट्राइक रेट से 84 गेंदों पर 131 रन की पारी खेली थी. रोहित ने इस दौरान 16 चौके और 5 छक्के जमाए थे.
वर्ल्ड कप 2023 में एक के बाद एक कई शतक लग रहे हैं. अब तक 20 मुकाबलों में 15 खिलाड़ियों ने शतक जमाए हैं. इनमें क्विंटन डी कॉक के नाम दो शतक दर्ज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -