PHOTOS: इन गेंदबाजों ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में झटके सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया की फास्ट बॉलर मेगन शूट ने लिए हैं. वह मौजूदा महिला टी20 विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा 8 विकेट ले चुकी हैं. इस दौरान 24 रन देकर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज ली ताहूहू भी शामिल हैं. उन्होंने भी विमेंस टी20 विश्व कप 2023 में 8 विकेट चटकाए हैं. विमेंस वर्ल्ड कप 2023 में 37 रन देकर 3 विकेट आउट करना उसकी बेस्ट परफॉर्मेंस है.
इंग्लैंड की बॉलर सोफी एक्लस्टोन का भी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में जलवा कायम है. वह इस प्रतियोगित में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तीसरी गेंदबाज हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 7 विकेट लिए हैं. इस दौरान 13 रन देकर 3 विकेट आउट करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.
पाकिस्तान की नशरा संधू भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं. हालांकि उनकी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. नशरा टी20 विश्व कप 2023 में 7 विकेट लेने में सफल रहीं.
भारत की उभरती तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने भी टी20 विमेंस वर्ल्ड कप में कमाल की बॉलिंग की है. वह भी इस विश्व कप में अब तक 7 विकेट लेने में सफल रही हैं. इस दरम्यान 15 रन पर 5 विकेट आउट करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. इन सभी गेंदबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों में शामिल हैं. उन्होंने विश्व कप में अब तक 7 विकेट लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -