एक्सप्लोरर
Photos: इस साल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं भारतीय क्रिकेट के ये 5 बड़े सितारे, IPL से भी ले सकते हैं संन्यास
इस साल भारत के कई बड़े खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इस फेहरिस्त में महेन्द्र सिंह धोनी जैसे नाम शामिल हैं, जो संभवतः आईपीएल से भी रिटायर हो सकते हैं.

एमएस धोनी.
1/5

पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि, कैप्टन कूल आईपीएल में अब भी खेल रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 माही का आखिरी सीजन साबित हो सकता है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
2/5

अमित मिश्रा पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं. अमित मिश्रा आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा हैं, लेकिन इस साल यह लेग स्पिनर क्रिकेट को अलविदा कह सकता है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
3/5

इस फेहरिस्त में पीयुष चावला का भी नाम शामिल है. पीयुष चावला भी भारतीय टीम का हिस्सा लंबे समय से नहीं हैं, लेकिन वह आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं. फिलहाल, पीयुष चावला मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बतौर क्रिकेटर यह पीयुष चावला का आखिरी साल हो सकता है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
4/5

भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा आईपीएल में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन यह तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस से लगातार जूझ रहा है. इसके अलावा मोहित शर्मा की गेंदबाजी में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं. बहरहाल, यह साल मोहित शर्मा का आखिरी साल साबित हो सकता है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
5/5

एक वक्त रिद्धिमान साहा टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित सदस्य हुआ करते थे. हालांकि, वह पिछले कुछ वक्त से अंदर-बाहर होते रहे हैं. आईपीएल में रिद्धिमान साहा गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. पिछला सीजन रिद्धिमान साहा के लिए मिला-जुला रहा था. वहीं, यह साल इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए बतौर क्रिकेटर आखिरी साल हो सकता है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Published at : 17 Jan 2024 07:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion